Posts

Showing posts from August, 2019

मोहब्बत छोड दी मैँने…. Hindi Shayri

Image
तुमको मिल जायेगा बेहतर मुझसे ! मुझको मिल जायेगा बेहतर तुमसे ! पर कभी कभी लगता है ऐसे...हम एक दूसरे को मिल जाते तो होता बेहतर सबसे  ना जाने क्या कमी है मुझमें,  ना जाने क्या खूबी है उसमें, वो मुझे याद नहीं करती,  मैं उसको भूल नहीं पाता वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने,  अब से जल्दी सोया करेंगे ,  मोहब्बत छोड दी मैँने….  मैं जहर तो पी लु शौक से तेरी खातिर.. पर शर्त ये है कि तुम सामने बैठ कर सासो को टूटता देखो.. हजारो गम है सीने मे मगर शिकवा करें किससे…  इधर दिल है तो अपना है…  उधर तुम हो तो अपने हो… मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा… मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हालात मेरा … अबकी बार सुलह करले मुझसे ए दिल वादा करता हूँ  की फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों में ताज़ी है अब भी उस मुलाकात की खुशबू जज़्बात में डूबे हुवे लम्हात की खुशबू जिस हाथ कों पल भर के लिए थाम लिया था मुद्दत से है हाथ में उसी हाथ की खुशबू

My two Love story Hindi shayri

Image
 तेरे रोज के वादों पे मर जायेंगे हम, यूँ ही गुजरी तो गुजर जायेंगे हम।  मेरा कत्ल करने की उसकी साजीश तो देखो...... करीब से गुज़री तो चेहरे से पर्दा हटा लिया  भुला देंगे हम अपना गम सारा! मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा। तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं, कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे... जोश-ए-जुनूँ में लुत्फ़-ए-तसव्वुर न पूछिए, फिरते हैं साथ साथ उन्हें हम लिए हुए। छूह लो तुम यूं ज़रा सा कि मैं मर भी जाऊं तो मुझसे तेरी खुशबू आये दो बोल प्यार के क्या कमाल दिखाते है लगते है दिल ❣ पर और चेहरे खिल जाते है     कभी जिंदगी के धागे टूट जाए तो.... दोस्तो के पास जाना।* दोस्त हौसलों के दर्ज़ी होते है.... मुफ्त में रफू कर देते है  जन्नत की तलाश नही, मुझे इस राहे जिंदगी में, जहाँ दिल से अपने मिल जाए, वही "जन्नत" बना लेंगे हम..!! जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं !! आधे से कुछ ज्यादा है पूरे से कुछ कम... कुछ ज़िन्दगी, कुछ इश्क, कुछ गम और कुछ हम..!! टूट

Happy Independence day shayri

Image
 Happy Independence day 2019 लड़े जंग वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ | मरते दम तक डटे रहे वो, तब ही देश आजाद हुआ ना एंरकार मेरी है ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है, चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने वाला लाल हरे में मत बांटो, यह शान ए तिरंगा रहने वाला है खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ,, खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसे बसता है लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा इसलिए सी बात हवाओं को बनाए रखने के लिए रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर की है जिसका हिफजत हमने ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना वतन की मोहब्ब