Propose Shayari in Hindi
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं
तुम्हारे मुस्कुराने पे मैं हर दर्द भूल जाता हूँ.
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ.
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में
इसे देखता हु तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँ
नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ,
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ…
अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं,
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू.
अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो,
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू
मेरी मेहबूब बहुत शर्मीली है,
मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है,
हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है
मोहबत अब तो ओर भी गहरी होने लगी है
Very good quality shayari, feeling pleased after read your all shayari. Great job, like you we also providing best quality shayari at our website.
ReplyDeletepropose shayari in hindi